Split AC Tips: सर्दियां पूरी तरह विदा ले चुकी हैं और अब गर्मी का असर दिन-ब-दिन तेज़ होता जा रहा है. अप्रैल से जुलाई के बीच भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में लोग अब अपने घरों और ऑफिस के लिए एयर कंडीशनर (AC) खरीदने की तैयारी में जुट गए हैं. लेकिन सिर्फ एसी खरीद लेना ही काफी नहीं होता. बल्कि उसे सही ढंग से इंस्टॉल कराना भी बेहद जरूरी है. अगर इंस्टॉलेशन में छोटी सी भी गलती होती है तो वह एसी की परफॉर्मेंस पर सीधा असर डाल सकती है.
स्प्लिट या विंडो AC, दोनों के इंस्टॉलेशन में बरतें सावधानी
एसी दो तरह के होते हैं – स्प्लिट एसी और विंडो एसी. दोनों ही एसी को लगाने के नियम और तकनीकी अलग होते हैं. लेकिन दोनों में एक बात कॉमन है – सही ऊंचाई और सही दिशा में इंस्टॉल करना. अगर आप इन बातों की अनदेखी करते हैं, तो कमरा जल्दी ठंडा नहीं होता. एसी की बिजली खपत बढ़ जाती है और कूलिंग भी असमान रूप से होती है. इसलिए चाहे आप कोई भी AC लें. उसकी इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को हल्के में न लें.
स्प्लिट एसी को कितनी ऊंचाई पर लगाना चाहिए?
स्प्लिट एसी को इंस्टॉल करते समय सबसे अहम चीज़ होती है – उसकी ऊंचाई. विशेषज्ञों के मुताबिक, स्प्लिट एसी की आइडियल हाइट 7 से 8 फीट होनी चाहिए. इस ऊंचाई पर एसी से निकलने वाली ठंडी हवा सारे कमरे में समान रूप से फैलती है और कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है. अगर आपके कमरे की छत 9 फीट से ऊंची है, तो एसी को थोड़ा नीचे की ओर लगाना बेहतर रहता है. वहीं यदि छत कम ऊंचाई पर है तो ऊंचाई के साथ-साथ एसी के एंगल और एयर फ्लो डायरेक्शन का विशेष ध्यान देना जरूरी है.
इनडोर यूनिट का झुकाव भी है बेहद जरूरी
अक्सर लोग एसी को बिल्कुल सीधा इंस्टॉल करा देते हैं, जबकि एसी में थोड़ा सा झुकाव रखना जरूरी होता है. इनडोर यूनिट में हल्का सा नीचे की तरफ झुकाव होने से कंडेन्सर वाटर (एसी से निकलने वाला पानी) बाहर की ओर निकल जाता है. अगर झुकाव नहीं होगा तो यह पानी एसी की इनडोर यूनिट से टपकने लगता है. जिससे दीवार खराब हो सकती है और कमरे में नमी बनी रहती है. इसलिए एसी इंस्टॉलेशन के वक्त टेक्नीशियन से यूनिट का सही झुकाव जरूर सुनिश्चित करें.
छत के पास एसी लगवाने की गलती न करें
बहुत से लोग एसी को छत के एकदम नजदीक या सटा कर इंस्टॉल करा देते हैं. यह एक बड़ी तकनीकी गलती है. छत के बहुत पास लगाने से एसी का एयर फ्लो बाधित होता है और ठंडी हवा कमरे में सही तरीके से नहीं फैल पाती. इससे एसी ज्यादा मेहनत करता है. कंप्रेसर पर लोड बढ़ता है और बिजली की खपत भी अधिक होती है. हमेशा ध्यान रखें कि एसी और छत के बीच कम से कम 6 से 12 इंच की दूरी होनी चाहिए.
विंडो एसी की सही इंस्टॉलेशन हाइट क्या होनी चाहिए?
विंडो एसी की बात करें तो इसे 3 से 4 फीट की ऊंचाई पर खिड़की में इंस्टॉल करना चाहिए. यह ऊंचाई कमरे में कूलिंग को बैलेंस रखती है और हवा की दिशा भी चेहरे या शरीर पर सीधे नहीं पड़ती, जिससे सेहत पर असर नहीं होता. इसके अलावा विंडो एसी को भी हल्के झुकाव के साथ लगाना जरूरी होता है ताकि पानी बाहर निकले और एसी की उम्र लंबी हो.
गर्मी में एसी से आग लगने की घटनाएं, बरतें ये सावधानियां
गर्मी के मौसम में कई बार एसी में आग लगने की खबरें आती हैं. अधिकतर मामलों में यह समस्या लापरवाही और गलत इंस्टॉलेशन के कारण होती है. अगर आप पुराना एसी इस्तेमाल कर रहे हैं और उसे कई महीनों बाद दोबारा शुरू करने जा रहे हैं, तो पहले उसकी सर्विसिंग जरूर कराएं. साथ ही गैस लीकेज और वायरिंग की जांच कराना न भूलें. अगर आपके क्षेत्र में बिजली का वोल्टेज उतार-चढ़ाव होता है तो एसी के साथ स्टैबलाइजर लगाना अनिवार्य है. इससे एसी की सुरक्षा होती है और आग लगने जैसी घटनाओं से बचाव होता है.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान, तभी मिलेगी बेहतर कूलिंग
- इनडोर और आउटडोर यूनिट के बीच पाइपलाइन ज्यादा लंबी न हो.
- कमरे के साइज़ के अनुसार एसी की क्षमता (टन) चुनें.
- एसी को कभी भी पर्दे, दरवाज़े या फर्नीचर के पास न लगाएं.
- कूलिंग तेज़ करने के लिए कमरे को एयर टाइट रखें.
- हर 3-4 महीने में एसी की सर्विसिंग जरूर कराएं.