Longest Railway Platform: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ना केवल देश का बल्कि दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. यह हर दिन करीब 1300 से ज्यादा ट्रेनों को संचालित करता है. आम आदमी से लेकर विशेष यात्रियों तक हर वर्ग के लोग ट्रेन को सफर के लिए चुनते हैं. रेलवे अपने किफायती किराए. आरामदायक सफर और आसान पहुंच के चलते देश के हर कोने को जोड़ता है. चाहे छोटा शहर हो या दूरदराज का गांव, ट्रेन एक ऐसा साधन है जो सबको जोड़ता है.
शुरुआत माल ढुलाई से, आज यात्री सेवा का अहम हिस्सा
भारतीय रेलवे की शुरुआत माल ढुलाई के उद्देश्य से हुई थी. लेकिन जैसे-जैसे देश ने तरक्की की, वैसे-वैसे रेलवे ने भी यात्रियों के लिए खुद को ढाला. आज रेलवे न केवल लंबी दूरी की यात्रा के लिए इस्तेमाल होता है. बल्कि यह पर्यटन, व्यापार और नौकरी से जुड़े लोगों के लिए भी एक जरूरी साधन बन गया है.
रेलवे प्लेटफॉर्म्स आबादी और जरूरत के अनुसार निर्माण
देश में रेलवे प्लेटफॉर्म्स की संख्या और उनके आकार को जनसंख्या और क्षेत्रफल के अनुसार तैयार किया गया है. कुछ रेलवे प्लेटफॉर्म बहुत ही बड़े होते हैं. जहां कई ट्रेनों का आवागमन होता है. वहीं कुछ छोटे स्टेशनों पर चुनिंदा गाड़ियां ही रुकती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म अब भारत में है?
श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन
दक्षिण-पश्चिम रेलवे ज़ोन में स्थित श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली रेलवे स्टेशन को दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म का दर्जा मिला है. इसकी लंबाई करीब डेढ़ किलोमीटर (1507 मीटर) है, जो किसी भी सामान्य रेलवे प्लेटफॉर्म से लगभग दोगुनी है. इस प्लेटफॉर्म का निर्माण लगभग 20.1 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन
इस ऐतिहासिक प्लेटफॉर्म का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2023 में किया गया. इसकी खास बात यह है कि इसका नाम अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो गया है. यह भारत की रेलवे तकनीक और निर्माण क्षमता का एक बेहतरीन उदाहरण बन चुका है.
पहले गोरखपुर रेलवे स्टेशन था सबसे लंबा प्लेटफॉर्म
इससे पहले उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर रेलवे स्टेशन को दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का दर्जा प्राप्त था. लेकिन हुबली प्लेटफॉर्म के बन जाने के बाद गोरखपुर अब दूसरे स्थान पर आ गया है. फिर भी गोरखपुर रेलवे स्टेशन का महत्व कम नहीं हुआ है. क्योंकि यह भी भारत के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है और यहां से रोजाना हजारों यात्री यात्रा करते हैं.
सभी दिशाओं के लिए होती है ट्रेन सेवा
हुबली रेलवे स्टेशन से देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों के लिए ट्रेन सेवा उपलब्ध है. यह स्टेशन अब एक प्रमुख रेलवे हब के रूप में उभर रहा है. यहां से न केवल यात्री ट्रेनों का संचालन होता है. बल्कि यह मालगाड़ियों और औद्योगिक क्षेत्रों के बीच भी महत्वपूर्ण लिंक का काम करता है.
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे करता है लगातार बदलाव
भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा को बेहतर करने के लिए नियमों में बदलाव करता रहता है. आज ट्रेन में सफर करते समय खाना, पीने का पानी और अन्य जरूरी सुविधाएं बिना किसी परेशानी के मिल जाती हैं. पहले जहां यात्री अपना खाना खुद लेकर जाते थे. अब वे ऑनलाइन फूड सर्विस के जरिए स्टेशन पर ही खाना मंगा सकते हैं.
कुछ स्टेशन आज भी हैं पुराने स्वरूप में
हालांकि रेलवे ने कई बड़े और प्रमुख स्टेशनों को आधुनिक रूप दे दिया है. लेकिन अभी भी देश में कुछ स्टेशन ऐसे हैं जो पुराने ढांचे में ही काम कर रहे हैं. सरकार की ओर से ऐसे स्टेशनों को भी री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत जल्द ही नई सुविधाएं देने की योजना बनाई जा रही है.
टेक्नोलॉजी और डिजिटलीकरण की ओर कदम
अब रेलवे सिर्फ पटरियों पर नहीं दौड़ रहा. बल्कि यह डिजिटल दुनिया में भी तेजी से कदम रख रहा है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग, रेल मदर ऐप, रेलवे व्हाट्सएप सेवा और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड्स जैसे सुविधाएं यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बना रही हैं.