AC Energy Saving Tips: गर्मियों की शुरुआत होते ही पारा आसमान छूने लगता है। इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एयर कंडीशनर (AC) का सहारा लेते हैं। लेकिन AC चलाने से बिजली का बिल भी बढ़ जाता है जिससे कई परिवारों का बजट गड़बड़ा जाता है। अगर आप चाहते हैं कि दिनभर AC चलाने के बावजूद बिजली का बिल ज्यादा न आए तो कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप अच्छा खासा बिजली का खर्च बचा सकते हैं।
बिजली की खपत कम करने के लिए सही एनर्जी रेटिंग वाला AC खरीदें
जब भी आप नया AC खरीदने जाएं तो उसकी एनर्जी रेटिंग जरूर देखें। एनर्जी रेटिंग को समझना बेहद जरूरी है क्योंकि यह बताती है कि वह AC कितनी बिजली की खपत करेगा। 5 स्टार रेटिंग वाले AC बिजली की सबसे कम खपत करते हैं वहीं 1 स्टार रेटिंग वाले AC सबसे ज्यादा बिजली खाते हैं। अगर आप लंबी अवधि में बिजली बचाना चाहते हैं तो हमेशा 5 स्टार रेटिंग वाला AC ही खरीदें। भले ही इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो लेकिन लंबे समय में यह आपको फायदे में रखेगा।
AC खरीदते समय इन तकनीकी बातों का भी रखें ध्यान
सिर्फ एनर्जी रेटिंग ही नहीं बल्कि AC की टन क्षमता (Ton Capacity) और इन्वर्टर टेक्नोलॉजी भी बहुत मायने रखती है। अगर आपके कमरे का आकार छोटा है और आप ज्यादा टन वाला AC लगवा लेते हैं तो वह जरूरत से ज्यादा बिजली खर्च करेगा। वहीं इन्वर्टर AC लगातार पावर की खपत को कंट्रोल करता है जिससे बिजली की बचत होती है। इसलिए कमरे के साइज के अनुसार ही AC खरीदें और इन्वर्टर टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता दें।
AC चालू करने से पहले जरूर कराएं उसकी सर्विसिंग
आप सर्दियों के बाद लंबे समय तक AC का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे और अब गर्मी में फिर से चालू कर रहे हैं तो सबसे पहले उसकी सर्विसिंग कराना न भूलें। लंबे समय तक बंद रहने से AC के अंदर धूल जम जाती है और फिल्टर गंदा हो जाता है। ऐसे में AC ठीक से ठंडक नहीं देता और कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ता है। इससे बिजली की खपत भी बढ़ जाती है। सर्विसिंग कराकर आप AC की कूलिंग और बिजली खपत दोनों को कंट्रोल में रख सकते हैं।
फिल्टर की सफाई से घटेगा कंप्रेसर पर दबाव
AC के फिल्टर समय-समय पर साफ करना भी बेहद जरूरी है। अगर फिल्टर में धूल जमा हो जाती है तो कूलिंग में दिक्कत आती है और AC को कमरे को ठंडा करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इससे कंप्रेसर पर लोड बढ़ता है और बिजली ज्यादा खर्च होती है। हर महीने कम से कम एक बार फिल्टर जरूर साफ करें। यह काम आप खुद भी आसानी से कर सकते हैं और बिजली के बिल को कम कर सकते हैं।
टेम्परेचर को 24 से 26 डिग्री पर सेट करें
ज्यादातर लोग AC चालू करते ही तापमान 18 से 20 डिग्री तक सेट कर देते हैं लेकिन यह आदत बिजली के बिल को बढ़ा सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप AC का तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच में रखते हैं तो यह शरीर के लिए भी आरामदायक होता है और बिजली की खपत भी कम होती है। यह आदत न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए बेहतर है बल्कि आपके बजट के लिए भी फायदेमंद है।
कमरे को एयर टाइट बनाएं ताकि कूलिंग बरकरार रहे
अगर आपके कमरे में दरवाजों या खिड़कियों से हवा बाहर जा रही है तो AC को लगातार ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है जिससे बिजली की खपत बढ़ती है। इसलिए AC वाले कमरे को एयर टाइट बनाएं। खिड़कियों पर मोटे पर्दे लगाएं दरवाजों के गैप को बंद करें और कोशिश करें कि बार-बार दरवाजा न खुले। इससे कूलिंग बनी रहेगी और AC कम बिजली में बेहतर ठंडक देगा।
दिन के समय पर्दे लगाकर रखें और कमरे में धूप न आने दें
दिन के समय जब सूरज की तेज रोशनी सीधे कमरे में आती है तो कमरे का तापमान बढ़ जाता है और AC को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में आप मोटे पर्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे धूप अंदर न आए और कमरे की ठंडक बरकरार रहे। यह एक छोटा लेकिन असरदार तरीका है बिजली बचाने का।
एसी चलने के दौरान पंखा भी इस्तेमाल करे
अगर आप AC के साथ-साथ पंखा भी चलाते हैं तो यह कमरे की ठंडक को फैलाने में मदद करता है। इससे AC को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और वह जल्दी कूलिंग कर देता है। खास बात ये है कि पंखा बहुत कम बिजली खर्च करता है लेकिन ठंडक का असर काफी बढ़ा देता है।