April Long Weekend: अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं लेकिन ऑफिस की व्यस्तता और छुट्टी न मिलने की वजह से ट्रिप नहीं बना पा रहे हैं, तो अब अप्रैल 2025 आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है. इस महीने आपको दो लॉन्ग वीकेंड मिलने वाले हैं – पहला महावीर जयंती पर और दूसरा गुड फ्राइडे पर. गुड फ्राइडे 18 अप्रैल को है, जो शुक्रवार का दिन है. अगर आपके ऑफिस में शनिवार और रविवार की छुट्टी रहती है, तो आपको लगातार तीन दिन की फुर्सत मिलेगी. ऐसे में 3 दिन की ट्रिप आराम से प्लान की जा सकती है. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी 5 बेहतरीन जगहों के बारे में जहां आप इस वीकेंड पर जा सकते हैं.
1. महाबलेश्वर
अगर आप महाराष्ट्र या उसके आस-पास रहते हैं, तो महाबलेश्वर आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यह जगह अपने हरियाली भरे पहाड़ों, स्ट्रॉबेरी फार्म और शांत वातावरण के लिए मशहूर है. महाबलेश्वर की ड्राइविंग रूट भी बेहद रिफ्रेशिंग होती है. यहां पहुंचते ही आपको गर्मी से राहत मिलेगी और आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब महसूस करेंगे. वेनना लेक, आर्थर सीट पॉइंट, एलिफैंट हेड पॉइंट और लिंगमाला वॉटरफॉल जैसी जगहें घूमने लायक हैं.
टिप: महाबलेश्वर जाने का सबसे अच्छा तरीका है कार ड्राइव या टैक्सी. पुणे और मुंबई से यह स्थान 3 से 5 घंटे की दूरी पर है.
2. हिमाचल प्रदेश
अगर आप उत्तर भारत में रहते हैं और भीषण गर्मी से बचकर कहीं ठंडी और शांत जगह पर जाना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. शिमला, जहां हरियाली, पुरानी ब्रिटिश वास्तुकला और मॉल रोड जैसे आकर्षण मिलते हैं. एक क्लासिक चॉइस है. इसके अलावा कसोल, धर्मशाला और मैक्लोडगंज भी तीन दिन की छुट्टी में घूमे जा सकते हैं. ये सभी जगहें हसीन वादियों, कैफे कल्चर और ट्रेकिंग के लिए मशहूर हैं.
टिप: इन जगहों के लिए दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर से सीधी बस और टैक्सी सेवाएं उपलब्ध हैं.
3. चेन्नई से पुडुचेरी
अगर आप दक्षिण भारत में रहते हैं और समुद्र की लहरों के बीच शांति के पल बिताना चाहते हैं, तो चेन्नई से पुडुचेरी तक का रोड ट्रिप आपके लिए शानदार रहेगा. इस रूट पर चलने वाली ईस्ट कोस्ट रोड (ECR) बेहद खूबसूरत है और इसे भारत की सबसे सुंदर सड़कों में से एक माना जाता है. पुडुचेरी अपनी फ्रेंच वास्तुकला, समुद्री किनारे, कैफे और आध्यात्मिक माहौल के लिए जाना जाता है. यहां आप रॉक बीच, ऑरोविले, श्री अरविंद आश्रम और पुराने फ्रेंच कॉलोनी की गलियों में सुकून भरा वक्त बिता सकते हैं.
टिप: चेन्नई से पुडुचेरी की दूरी लगभग 150 किमी है, जो 3-4 घंटे में तय की जा सकती है.
4. गंगटोक
पूर्वोत्तर भारत में बसा गंगटोक, सिक्किम की राजधानी है और अप्रैल के महीने में यह जगह अपनी ठंडी हवाओं, बर्फीली चोटियों और बौद्ध मठों के लिए पर्यटकों को आकर्षित करती है. यहां आप MG रोड पर घूम सकते हैं, रुमटेक मठ, हनुमान टोक, त्सोमगो लेक देख सकते हैं और नाथुला पास की ओर बढ़ सकते हैं (हालांकि इसके लिए विशेष परमिट चाहिए होता है). गंगटोक एक ऐसी जगह है. जहां आपको प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ आध्यात्मिक शांति भी मिलेगी.
टिप: गंगटोक जाने के लिए सबसे पास का एयरपोर्ट बागडोगरा है. जहां से टैक्सी या शेयरिंग कैब से गंगटोक पहुंच सकते हैं.
5. ऋषिकेश
अगर आप एडवेंचर और आध्यात्मिकता दोनों का अनुभव एक साथ करना चाहते हैं तो उत्तराखंड का ऋषिकेश बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग, बंजी जंपिंग जैसी एक्टिविटीज़ के साथ-साथ गंगा आरती, योग आश्रम और तपोवन जैसी शांत जगहें भी हैं. तीन दिन में आप यहां का पूरा अनुभव ले सकते हैं और एक नई ऊर्जा के साथ वापस लौट सकते हैं.
टिप: ऋषिकेश दिल्ली से 5-6 घंटे की दूरी पर है और बस या कार से आसानी से पहुंचा जा सकता है.
छुट्टी का पूरा फायदा उठाएं
अप्रैल का महीना सिर्फ गर्मी ही नहीं लाता. बल्कि आपको थोड़ा खुद के लिए समय निकालने का भी मौका देता है. लॉन्ग वीकेंड्स में अगर पहले से सही प्लानिंग की जाए, तो कम दिनों में भी बेहतरीन सफर किया जा सकता है.
- कैमरा, कपड़े और जरूरी दवाइयों की चेकलिस्ट बनाएं
- होटल और ट्रेन/फ्लाइट की अग्रिम बुकिंग करें
- ट्रिप पर निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें