Ration Card e-KYC: सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड धारकों को 11 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक मुफ्त खाद्यान्न देने की घोषणा की है. यह खाद्यान्न सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर बांटा जाएगा.
जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मौजूद 376 राशन दुकानों से 2,06,431 कार्डधारकों को यह लाभ मिलेगा. लेकिन इस लाभ का फायदा उठाने के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) कराना अनिवार्य कर दिया गया है.
क्या मिलेगा राशन कार्ड धारकों को? जानिए पूरी डिटेल
राशन कार्ड की दो मुख्य श्रेणियों के अनुसार खाद्यान्न वितरण किया जाएगा:
पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट:
- 3 किलो चावल
- 2 किलो गेहूं
यानी कुल 5 किलो खाद्यान्न प्रति यूनिट
अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्डधारकों को:
- 21 किलो चावल
- 14 किलो गेहूं
यानी कुल 35 किलो खाद्यान्न प्रति परिवार
सरकार का उद्देश्य है कि हर पात्र परिवार को समय पर राशन मिल सके, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं.
30 अप्रैल तक नहीं करवाई ई-केवाईसी तो कट सकता है राशन
जिला पूर्ति अधिकारी के मुताबिक लगभग 40 हजार उपभोक्ताओं ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. सरकार ने साफ कर दिया है कि जो भी उपभोक्ता 30 अप्रैल 2025 तक ई-केवाईसी नहीं करवाते. उन्हें अगली बार राशन में कटौती का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए समय रहते अपनी ई-केवाईसी पूरी कर लें ताकि सरकारी सस्ते राशन का लाभ जारी रह सके.
घर बैठे करें राशन कार्ड की ई-केवाईसी
अब आपको राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराने के लिए राशन दुकान या साइबर कैफे के चक्कर नहीं लगाने होंगे. आप इसे घर बैठे मोबाइल से खुद भी कर सकते हैं. इसके लिए बस एक स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरूरत है.
स्टेप 1:
- जरूरी ऐप्स डाउनलोड करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल में दो ऐप इंस्टॉल करें:
- Mera Ration App
- Aadhaar FaceRD App (UIDAI द्वारा बनाया गया है)
स्टेप 2:
- ऐप खोलें और जानकारी भरें
- एप खोलने के बाद अपनी लोकेशन दर्ज करें
- फिर आधार नंबर, कैप्चा कोड और मोबाइल पर आया OTP दर्ज करें
स्टेप 3:
- Face e-KYC प्रोसेस करें
- स्क्रीन पर आधार से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी
- नीचे दिए गए Face e-KYC ऑप्शन को चुनें
- कैमरा ऑन होगा, उसमें अपना चेहरा फ्रेम में लाकर फोटो क्लिक करें
- फोटो सबमिट करते ही ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा
नोट: फोटो क्लिक करते समय पर्याप्त रोशनी और इंटरनेट कनेक्शन जरूर रखें.