लगातार 3 दिन बैंक की रहेगी छुट्टी, जुलाई महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक Bank Holiday

Bank Holiday : आज के दौर में अधिकतर बैंकिंग कार्य ऑनलाइन हो जाते हैं, लेकिन कुछ काम ऐसे हैं जिनके लिए अभी भी बैंक ब्रांच जाना जरूरी होता है। जैसे कि लोन से जुड़े दस्तावेज, बड़े कैश ट्रांजैक्शन, चेकबुक इश्यू, डिमांड ड्राफ्ट बनवाना आदि। ऐसे में अगर आप बिना अवकाश सूची देखे बैंक पहुंचते हैं, तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बैंक जाने से पहले यह जान लेना बेहद जरूरी है कि किस दिन बैंक खुले हैं और किस दिन बंद।

जुलाई में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

जुलाई 2025 में देशभर के अलग-अलग जोन में कुल 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार, साथ ही क्षेत्रीय त्योहारों और धार्मिक अवसरों के चलते भी अवकाश शामिल हैं। आइए जानें कि जुलाई में किस तारीख को कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे।

जुलाई 2025 की बैंक छुट्टियों की सूची (Bank Holidays July 2025)

तारीखकारणकहां छुट्टी
3 जुलाई 2025खर्ची पूजाअगरतला
5 जुलाई 2025गुरु हरगोबिंद जयंतीजम्मू और श्रीनगर
6 जुलाई 2025रविवारपूरे देश में
12 जुलाई 2025दूसरा शनिवारपूरे देश में
13 जुलाई 2025रविवारपूरे देश में
14 जुलाई 2025बेह दीन्खलामशिलॉन्ग
16 जुलाई 2025हरेला पर्वदेहरादून
17 जुलाई 2025यू तिरोत सिंह पुण्यतिथिशिलॉन्ग
19 जुलाई 2025केर पूजाअगरतला
20 जुलाई 2025रविवारपूरे देश में
26 जुलाई 2025चौथा शनिवारपूरे देश में
27 जुलाई 2025रविवारपूरे देश में
28 जुलाई 2025द्रुक्पा त्से-जीगंगटोक

जून के अंतिम सप्ताह में भी मिलेंगे 4 दिन की छुट्टियां

अगर आप जून के अंत में भी किसी जरूरी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं, तो जान लें कि 27 जून से 30 जून तक भी बैंक कई जगह बंद रहेंगे। इसमें भी दो साप्ताहिक अवकाश और दो क्षेत्रीय छुट्टियां शामिल हैं।

यह भी पढ़े:
कल सोमवार को नही खुलेंगे सभी स्कूल, गर्मी की छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर Summer School holidays
तारीखकारणकहां छुट्टी
27 जून 2025रथ यात्राभुवनेश्वर और इम्फाल
28 जून 2025चौथा शनिवारपूरे देश में
29 जून 2025रविवारपूरे देश में
30 जून 2025रेमना नीआइजॉल

ऑनलाइन बैंकिंग से हो सकती है राहत

बैंक शाखाएं बंद होने पर ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह चालू रहती हैं। आप नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, UPI और वॉलेट के जरिए अधिकतर जरूरी काम कर सकते हैं। हालांकि, कुछ कार्यों के लिए अभी भी फिजिकल ब्रांच विजिट जरूरी होता है। इसलिए अगर आपको कोई जरूरी कार्य है, तो अवकाश से पहले ही उसे निपटा लें।

छुट्टियों से पहले कर लें काम की योजना

RBI द्वारा निर्धारित अवकाश कैलेंडर के अनुसार, छुट्टियां पूरे देश में अलग-अलग राज्यों और जोनों के हिसाब से लागू होती हैं। इसलिए अगर आप किसी अन्य राज्य में बैंक से जुड़ा कार्य करने जा रहे हैं, तो उस राज्य की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करें। इससे न केवल आपका समय बचेगा, बल्कि काम भी सुचारु रूप से निपटेगा।

यह भी पढ़े:
सोने की कीमतों में ₹3300 की गिरावट, खरीदारी करने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले Gold Silver Price

Leave a Comment

WhatsApp Group